एएससी टोरनेडोज़ ने विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए दिखाया दम

सूची में 3 नए विश्व रिकॉर्ड जोड़े हैं

हवलदार मनीष ने व्हीली का नया रिकॉर्ड बनाया

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। एएससी टोरनेडोज़ द्वारा विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई है। 262 एएससी कॉर्प्स डे और 11वें एएससी रीयूनियन के अवसर पर 32 विश्व रिकॉर्डों की संख्या में वृद्धि की है और अपनी सूची में 3 नए विश्व रिकॉर्ड जोड़े हैं।

रविवार को एएससी टोरनेडोज़ टीम के कप्तान अभिजीत सिंह ग्रेवाल ने मोटरसाइकिल की सीट पर खड़े होकर लगातार 3 घंटे 29 मिनट में 114 किमी का विश्व रिकॉर्ड बनाया और इराक के हरदान अल डेलामी के 41.8 किलोमीटर के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बताया गया कि 75.2 किमी का रिकॉर्ड आर्मी सिग्नल मोटरसाइकिल टीम, डेयरडेविल्स के पास है।

हवलदार हरिकेश यादव ने टेल लाइट पर बैठकर 9 घंटे 17 मिनट में सबसे लंबी मोटरसाइकिल की सवारी के लिए 356 किलोमीटर का नया रिकॉर्ड बनाया और सिग्नल टीम डेयरडेविल्स की सेना कोर द्वारा रचे गए 111 किलोमीटर के पहले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

हवलदार मनीष ने रॉयल एनफील्ड 350 सीसी पर 2.4 किमी की दूरी तय करते हुए सबसे लंबे व्हीली का नया रिकॉर्ड बनाया।

बताया गया कि ये प्रयास गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दिशानिर्देशों के अनुसार किए गए।

इस उपलब्धि का प्रयास सुबह 08.30 बजे से एएससी सेंटर (दक्षिण) और नाइस रोड पर किया गया।

About The Author: News Desk