गुजरात विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में 11 बजे तक 19.17 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा

अहमदाबाद/दक्षिण भारत/भाषा। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए सोमवार को शुरुआती तीन घंटे में 11 बजे तक औसतन 19.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और 285 निर्दलीय प्रत्याशियों समेत 832 अन्य प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन शुरुआती मतदाताओं में शामिल थे, जिन्होंने अहमदाबाद के विभिन्न बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण के चुनाव में राज्य के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

निर्वाचन आयोग ने कहा कि 14 जिलों में से सुबह 11 बजे तक सबसे अधिक 23.33 फीसदी छोटा उदयपुर जिले में मतदान हुआ। अहमदाबाद में सबसे कम 16.81 प्रतिशत मतदान हुआ।

वडोदरा में 19.13 फीसदी मतदान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सभी 93 सीटों पर , कांग्रेस 90 सीटों पर और उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।

अन्य दलों में, भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।

अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

2017 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने इन 93 में से 51 और कांग्रेस ने 39,सीटें जीतीं जबकि तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं थीं।

मध्य गुजरात में, भाजपा ने 37 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 22 सीटें मिली थीं। लेकिन उत्तर गुजरात में, कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भगवा पार्टी को 14 सीटें मिली थीं।

गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण में 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 285 निर्दलीय हैं। चुनाव में कुल 2.51 करोड़ लोगों के पास मताधिकार है, जिनमें से 1.29 करोड़ पुरुष और 1.22 करोड़ महिलाएं हैं। कुल 14,975 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वहां 1.13 लाख कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

मतदान शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना आठ दिसंबर को की जाएगी।

About The Author: News Desk