बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को शिवमोग्गा जिले के शिरालाकोप्पा में विभिन्न स्थानों में पाए गए 'सीएफआई (कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया) में शामिल हों' भित्तिचित्रों को संगठन पर प्रतिबंध के बाद 'हताश कृत्य' करार दिया। उन्होंने इसके पीछे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दीवारों पर इस तरह की लिखावट हाल में शहर के विभिन्न स्थानों में देखी गई। बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, पुलिस पहले ही कार्रवाई कर चुकी है। दीवारों पर इस तरह की लिखावट निंदनीय कृत्य है। इन सभी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने के बाद वे हताश हो गए और समाज में भ्रम पैदा करना चाहते हैं, जिसकी मैं निंदा करता हूं।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने हाल में भित्तिचित्रों पर ध्यान दिया, और सूचना के आधार पर कर्नाटक ओपन प्लेसेस (विरूपण निवारण) अधिनियम के तहत और सद्भाव में खलल डालने के लिए मुकदमा दायर किया गया।
पीएफआई, कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया सहित आठ फ्रंट संगठनों पर सितंबर में केंद्र सरकार द्वारा पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।