नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कोरोना महामारी के प्रभाव से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है। विश्व बैंक ने भारत के वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ा दिया है।
विश्व बैंक ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को 6.5 प्रतिशत से संशोधित कर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।
विश्व बैंक की इंडिया डेवलपमेंट अपडेट ने कहा कि भारत अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन से स्पिलओवर से प्रभावित है।
हालांकि इसका कहना है कि सरकार 2022-23 में सकल घरेलू उत्पाद के 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करते दिख रही है।
विश्व बैंक को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति 7.1 प्रतिशत रहेगी।
बता दें कि इस समय ब्रिटेन समेत यूरोप के कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं बहुत मुश्किलों का सामना कर रही हैं।