वीरमगाम: कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं?

अब तक नोटा को कुल 223 वोट मिल चुके हैं

निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अंबरीश आनंदजी ठाकोर हैं

गांधीनगर/दक्षिण भारत। गुजरात विधानसभा चुनाव मतगणना के बीच वीरमगाम सीट भी काफी चर्चा में है। यहां पाटीदार आंदोलन से मशहूर हुए और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल चुनाव लड़ रहे हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए अब तक के आंकड़ों के अनुसार, हार्दिक को 6762 वोट मिल चुके हैं, जो इस सीट पर अब तक गणना किए गए कुल वोटों का कुल 42.69 प्रतिशत है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी के अंबरीश आनंदजी ठाकोर हैं, जिन्हें 6340 वोट मिल चुके हैं। यह इस सीट पर कुल वोटों का 40.03 प्रतिशत है।

वीरमगाम से कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक नजर आ रहा है। यहां लाखाभाई मात्र 2018 वोट पा सके हैं, जो कुल वोटों का 12.74 प्रतिशत है। इस सीट से कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। अब तक नोटा को कुल 223 वोट मिल चुके हैं, जो कुल वोटों का 1.41 प्रतिशत है।

About The Author: News Desk