हिमाचल की इस सीट पर 60 वोटों के अंतर से हो गया फैसला

सुरेश कुमार को कुल 24,779 वोट मिले

भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल धीमन को 24,719 वोट मिले

शिमला/दक्षिण भारत। हिमाचल प्रदेश में ऐसी कई सीटें रहीं, जहां मामूली अंतर से हार-जीत का फैसला हुआ। ऐसा ही नजारा भोरांज सीट पर देखने को मिला, जहां सिर्फ 60 वोटों के अंतर से कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कुमार जीत गए।

आंकड़ों के मुताबिक, सुरेश कुमार को कुल 24,779 वोट मिले। इनमें 23,917 ईवीएम वोट और 862 पोस्टल वोट थे। इस तरह उन्हें यहां कुल वोटों का 43.16 प्रतिशत मिला।

जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. अनिल धीमन को 24,719 वोट मिले थे। इनमें 23,985 ईवीएम वोट और 734 पोस्टल वोट थे। वे यहां डाले गए कुल वोटों का 43.05 प्रतिशत ले पाए, लेकिन मामूली अंतर से हार गए।

भोरांज सीट से आम आदमी पार्टी की ओर से रजनी कौशल ने किस्मत आजमाई, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत निराशाजनक रहा। वे सिर्फ 463 वोट ले पाईं, जो कुल वोटों का एक प्रतिशत भी नहीं था। 

इसी तरह बसपा से जरनैल सिंह मैदान में थे, लेकिन वे भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए। सिर्फ 302 वोट पाने वाले जरनैल सिंह एक प्रतिशत वोट का आंकड़ा नहीं छू सके।

हालांकि निर्दलीय पवन कुमार ने तुलनात्मक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। वे 6,861 वोट पाने में कामयाब रहे। इतने वोट आप और बसपा उम्मीदवार मिलकर भी नहीं ले पाए। यहां 293 मतदाताओं ने नोटा पर भरोसा जताया।

About The Author: News Desk