क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में 54 बच्चों के पिता अब्दुल मजीद मैंगल का निधन हो गया। बीबीसी उर्दू की ख़बर के मुताबिक, 75 वर्षीय अब्दुल ने बुधवार को आखिरी सांस ली थी। पेशे से ड्राइवर रहे अब्दुल कली मैंगल गांव के निवासी थे, जो बलोचिस्तान के नोशकी ज़िले में स्थित है।
अब्दुल 2017 में जनगणना के दौरान देश-दुनिया के मीडिया की सुर्खियों में आए थे। अठारह साल की उम्र में पहली बार दूल्हा बने अब्दुल ने छह शादियां की थीं। उनकी दो बीवियों का निधन हो चुका है। उनके करीब दर्जनभर बच्चों का निधन भी उनके जीवन में ही हो गया था।
स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि अभी अब्दुल के 42 बच्चे मौजूद हैं। इनमें 22 बेटे और 20 बेटियां हैं। इतने बड़े परिवार का भरण-पोषण करने के लिए अब्दुल को बहुत मेहनत करनी पड़ती थी। 75 साल का होने के बावजूद अब्दुल आखिर तक परिवार के गुजारे के लिए ड्राइवरी करते रहे।
अब्दुल अपने बच्चों को ज्यादा पढ़ा भी नहीं सके और न उनके लिए रोजगार का इंतजाम कर सके। उनके सबसे बड़े बेटे शाह वली ने बताया कि पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं होने के कारण वे पिता का ठीक से इलाज भी नहीं करवा सके।
शाह वली को सरकार से भी शिकायत है, जिनके मुताबिक, कोई अधिकारी और नेता उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इस साल जब बाढ़ आई तो उनका घर भी उसकी चपेट में आकर धराशायी हो गया।
शाह वली शिकायत करते हैं कि बड़ा परिवार होने के कारण उनकी समस्याएं भी काफी ज्यादा हैं। उनके पास घर बनाने के लिए पैसा नहीं है और सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है।