बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाने के लिए कर्नाटक का राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण विभाग (डीएसईआरटी) नई पहल शुरू करने जा रहा है। उसने विद्यार्थियों के लिए रेडियो शो की घोषणा की है।
डीएसईआरटी ने इसे बंधनी कार्यक्रम नाम दिया है। इसमें नैतिकता, योग, स्वास्थ्य, अंग्रेजी, कन्नड़ और गणित पर पाठ पेश किए जाएंगे। ये पाठ 13 रेडियो स्टेशनों और तीन विविध भारती स्टेशनों से प्रसारित होंगे, जिनका लाभ शहरों के अलावा दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले विद्यार्थी भी ले सकेंगे।
इसके अलवा ऑल इंडिया रेडियो बेंगलूरु के यूट्यूब चैनल पर भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस संबंध में डीएसईआरटी ने अधिसूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि स्टेशनों पर सोमवार से गुरुवार तक दोपहर 2.35 बजे से 3 बजे के बीच ये पाठ प्रसारित होंगे।
डीएसईआरटी ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि इन कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए सभी स्कूलों के विद्यार्थी सक्षम हों, इसके लिए एक वरिष्ठ व्याख्याता को जिला नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानाध्यापकों को विद्यालय समय सारिणी के भीतर आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
डीएसईआरटी ने जो समय सारिणी जारी की है, उसमें अगले साल फरवरी तक के रेडियो कार्यक्रमों की जानकारी है। यह सूची डीएसईआरटी की वेबसाइट (डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट डीएसईआरटी डॉट केएआर डॉट एनआईसी डॉट इन) पर भी उपलब्ध है।