बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल ने 12 दिसंबर से अगले साल, 11 जनवरी तक 'यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट' पर एक महीने का जागरूकता अभियान शुरू किया।
इस मोबाइल ऐप्लीकेशन को एंड्रॉयड मोबाइल के लिए गूगल प्ले स्टोर, विंडोज मोबाइल के लिए विंडोज स्टोर और आईफोन यूजर्स के लिए ऐप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
यात्री इसका उपयोग करके अनारक्षित यात्रा, सीजन टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
यूटीएस ऐप के इस्तेमाल से यात्रियों को अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। उन्हें बस अपने मोबाइल में यूटीएस ऐप इंस्टॉल करना होगा और स्टेशन परिसर में प्रवेश करने से पहले टिकट बुक करना होगा और डिजिटल टिकट जनरेट करने के बाद सीधे ट्रेन में चढ़ना होगा।
यह डिजिटल इंडिया की दिशा में एक पहल है और डिजिटल अर्थव्यवस्था और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देती है। यह टिकटों और करेंसी नोटों की छपाई में शामिल लागत को बचाती है।