हुब्बली/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने गुरुवार को गिनिगेरा-रायचूर (165 किमी) नई लाइन परियोजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य अभियंता महेश डेकाटे को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्य को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
किशोर ने करतागी-सिंधनूर (18 किमी) खंड का दौरा और निरीक्षण किया, जिसे मार्च 2023 तक चालू करने का लक्ष्य है। उन्होंने करतागी में गुड्स शेड के विकास की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने परियोजना के ठेकेदारों के साथ बातचीत की और बनाए जा रहे बुनियादी ढांचे के संबंध में उच्चतम मानकों और उचित गुणवत्ता कायम रखने के निर्देश दिए।
इस नई लाइन परियोजना को 2007-2008 में कर्नाटक सरकार के साथ लागत साझा करने वाली परियोजना (50:50) के रूप में स्वीकृत किया गया था। इस लाइन परियोजना का अनुमानित व्यय 26 करोड़ रुपए है।
नई लाइन कल्याण कर्नाटक क्षेत्र से कनेक्टिविटी बढ़ाएगी और कोप्पल/होसपेटे से हैदराबाद के बीच की दूरी को कम करेगी। गंगावती क्षेत्र को कर्नाटक के 'चावल के कटोरे' के रूप में जाना जाता है। रेलवे लाइन कनेक्टिविटी क्षेत्र के किसानों और कृषि उत्पादकों को लाभान्वित करने वाले परिवहन को बढ़ावा देगी।
इस नई लाइन परियोजना को आज की तारीख तक कुल 66 किमी कमीशन किया जा चुका है। वहीं 2017 में गिनिगेरा-चिक्काबेनाकल (27 किमी) कमीशन किया गया। चिक्काबेनाकल - गंगावती (13 किमी) 2019 में कमीशन किया गया। इसी तरह गंगावती-करतगी (26 किमी) को 2020 में कमीशन किया गया।
निरीक्षण के दौरान हुब्बली के मंडल रेल प्रबंधक हर्ष खरे और मुख्य अभियंता महेश डेकाटे मौजूद थे।