पाकिस्तान: पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले में 4 कर्मियों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादियों का पालन-पोषण किया, जो अब उसे भी लहूलुहान कर रहे हैं

पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाना जारी है

पेशावर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित लक्की मरवत में बुर्गी पुलिस स्टेशन पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

लक्की के पुलिस प्रवक्ता शाहिद हमीद ने बताया, आधी रात को आतंकवादियों ने पुलिस स्टेशन पर हमला किया और इमारत में घुसने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि उस समय 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर थे।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने करीब 45 मिनट तक आतंकवादियों को उलझाए रखा, जिसके बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

हमीद ने बताया कि पुलिस स्टेशन दूर-दराज के इलाके में स्थित है और लक्की शहर से यहां पहुंचने में लगभग डेढ़ घंटे लगते हैं।

हालांकि किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) पर संदेह है, क्योंकि वह यहां सक्रिय है।

बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आतंकवादियों का पालन-पोषण किया, जो अब उसे भी लहूलुहान कर रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को संरक्षण दिया जाना जारी है। खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाके आतंकवाद का गढ़ माने जाते हैं।

About The Author: News Desk