चेन्नई/दक्षिण भारत। पोंगल त्योहार करीब एक महीने दूर है, जिसके मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राशन कार्ड के लिए गिफ्ट हैम्पर्स के वितरण पर चर्चा करने के लिए मंत्रियों और नौकरशाहों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की है।
पिछले साल दिए गए हैम्पर में बहुत-सी चीजें कम गुणवत्ता की निकली थीं, इसलिए सरकार इस बार अच्छी गुणवत्ता का सामान उपलब्ध कराने की इच्छुक है। इन परिस्थितियों में पिछले साल दिए गए काजू, मेवा, गुड़ व अन्य सामान नहीं देने का निर्णय लिया गया है। बैठक इस बात पर चर्चा करने के लिए थी कि 1,000 रुपए नकद, कच्चे चावल और चीनी में कौनसी चीजें जोड़ी जा सकती हैं।
बैठक में नकद राशि उपलब्ध कराने के साधनों पर सदस्यों की राय बंटी हुई थी। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि कुछ हज़ार राशन कार्ड धारकों को छोड़कर, सभी के पास बैंक खाते हैं और उन्होंने अपने आधार नंबर लिंक किए हैं, इसलिए यह राशि बैंक खाते में जमा करना बेहतर है। जबकि अन्य लोगों का मत था कि सीधे नकदी प्रदान करना आम जनता के लिए उपयोगी होगा।
राशन कार्ड के लिए नकद राशि प्रदान करने के साधनों को बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। उसी पर एक आधिकारिक घोषणा जल्द होगी।
बैठक में मंत्री पेरियाकरुप्पन, सक्करापानी और प्रमुख सचिव सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण राधाकृष्णन उपस्थित थे।