तिरुवनंतपुरम/दक्षिण भारत। भारतीय रेलवे ने क्रिसमस और नए साल पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर केरल के लिए 51 विशेष ट्रेनों की घोषणा की है।
एक बयान में, दक्षिण रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के लिए केरल में विभिन्न स्थानों के लिए 17 विशेष ट्रेन सेवाओं की घोषणा की।
उसने कहा कि दक्षिण रेलवे द्वारा अधिसूचित विशेष ट्रेनों के अलावा, अन्य जोनल रेलवे ने केरल के लिए कुल 34 सेवाओं को अधिसूचित किया है। इनमें दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा 22 विशेष ट्रेनें, दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा आठ विशेष ट्रेनें और पूर्व तट रेलवे द्वारा चार विशेष ट्रेनें हैं।
बयान में कहा गया है कि इसके साथ ही कुल 51 विशेष ट्रेनें क्रिसमस और नए साल के मद्देनजर केरल राज्य की सेवा के लिए चलाई जाएंगी। ये विशेष ट्रेनें 22 दिसंबर, 2022 से 2 जनवरी, 2023 की अवधि में संचालित की जाएंगी।
इससे पहले, तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने सीजन के दौरान अधिक ट्रेनों की मांग 'नहीं मानने को लेकर' रेल मंत्रालय की आलोचना की थी और इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप की मांग की थी।