श्रद्धा हत्याकांड: आफ़ताब ने अदालत में दायर अपनी ज़मानत याचिका वापस ली

आफताब के वकील ने 17 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान अपने मुवक्किल से बातचीत के लिए समय मांगा था

वकील एमएस खान ने अदालत को सूचित किया कि जमानत अर्जी उनके और आरोपी के बीच 'गलतफहमी' के कारण दायर की गई थी

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर का गला घोंटने और उसके शरीर के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने गुरुवार को जमानत याचिका वापस ले ली।

पूनावाला वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश हुआ। उसने कहा कि वह 15 दिसंबर को अदालत के समक्ष दायर जमानत याचिका वापस लेना चाहता है।

पूनावाला के वकील एमएस खान ने अदालत को सूचित किया कि जमानत अर्जी उनके और आरोपी के बीच 'गलतफहमी' के कारण दायर की गई थी।

बता दें कि आफताब के वकील ने 17 दिसंबर को हुई पिछली सुनवाई के दौरान अपने मुवक्किल से बातचीत के लिए समय मांगा था।

आफताब ने एक ईमेल के माध्यम से अदालत को सूचित किया था कि उसने ‘वकालतनामे’ पर हस्ताक्षर तो किए थे, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसका वकील उसकी तरफ से ज़मानत याचिका दायर करने जा रहा है।

About The Author: News Desk