क्वेटा/दक्षिण भारत। पड़ोसी देश पाकिस्तान में धमाकों का दौर जारी है। बलोचिस्तान के कहन क्षेत्र में एक अभियान के दौरान रविवार को आईईडी धमाके में पाकिस्तानी फौज के 5 कर्मी मारे गए। फौज की मीडिया विंग ने इसकी पुष्टि की है।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभियान शनिवार से चल रहा था, जब आईईडी फट गया। मारे गए कर्मियों में कैप्टन, लांस नायक और सिपाही शामिल हैं। आईएसपीआर ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा था।
हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) समूह ने ली है। बीएलए बलोचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ सक्रिय एक विद्रोही समूह है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान को तोड़कर स्वतंत्र बलोचिस्तान की स्थापना करना है।
इससे पहले दिन में, आईएसपीआर ने कहा कि बलोचिस्तान के झोब जिले के सांबाजा इलाके में खुफिया-आधारित अभियान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। वहीं, एक फौजी भी हताहत हो गया।