मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता: भाजपा

गौरव भाटिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया

भाटिया ने कहा कि 2008-13 के बीच में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, जिस दौरान 125 बीघा जमीन किसानों से हड़पी गई

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब भी किसानों की जमीन हड़पी गई। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान भी किसानों की जमीन हड़पी गई।

भाटिया ने कहा कि जब भाजपा की सरकार राजस्थान में आई, तब एफआईआर दर्ज हुई। पुलिस और ईडी ने जांच की, तब पता चला कि अशोक गहलोत सरकार ने 'कांग्रेस परिवार' के आदेश पर एक ऐसे व्यक्ति को जमीन दी, जो वास्तव में था ही नहीं।

भाटिया ने कहा कि 2008-13 के बीच में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी, जिस दौरान 125 बीघा जमीन किसानों से हड़पी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारी गांधी परिवार यह सोचता है कि उन तक कानून नहीं पहुंचेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी और जांच एजेंसियों के जज्बे से कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं सकता।

About The Author: News Desk