बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक सरकार ने अधिक जोखिम वाले देशों से आ रहे लोगों में कोविड संक्रमण के खतरे के मद्देनजर संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए।
दिशा-निर्देश में कहा गया है कि अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिनों का पृथकवास अनिवार्य है। सरकार ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य बनाया है।
सरकार ने कोविड संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में प्राथमिक और द्वितीयक तौर पर आने वाले व्यक्तियों का पता लगाकर और उन्हें पृथकवास में भेजकर निगरानी एवं निषिद्ध प्रयास तेज करने का फैसला किया है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे अधिक जोखिम वाले देशों से आने वाले अंतररराष्ट्रीय यात्रियों को पहुंचने के बाद सात दिनों तक घरों में पृथकवास रहना होगा।’