नए साल की पूर्व-संध्या पर स्विगी को जमकर मिले ऑर्डर, आंकड़ा हैरान कर देगा!

स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा

डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं

हैदराबाद/भाषा। खानपान के सामान की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने नए साल की पूर्व-संध्या पर शनिवार को देशभर में 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के ऑर्डर पहुंचाए। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए।

सूत्रों ने कहा, 'इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई।'

हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की। इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी।

स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, 'डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे।' कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए।

About The Author: News Desk