जयपुर/दक्षिण भारत। राजस्थान के पाली जिले में सोमवार तड़के जोधपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 26 यात्री घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर पश्चिम रेलवे (उपरे) के एक प्रवक्ता ने बताया कि बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस (12480) के पूर्वाह्न 3.27 बजे राजकीयवास-बामोदरा रूट पर पटरी से उतर जाने के कारण कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या उनका मार्ग बदल दिया गया।
अधिकारी ने कहा कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि रेलवे हेल्पलाइन नंबर चला रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्थिति पर नजर रख रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि वैष्णव शाम को घटनास्थल का दौरा करेंगे।
रेल मंत्री ने एक बयान में कहा कि बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे पर लगातार नजर रखी जा रही है। आपातकालीन सहायता और समय पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की गई। गंभीर घायलों के लिए 1 लाख रुपए और मामूली घायलों के लिए 25,000 रुपए का मुआवजा भी दिया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि फंसे हुए यात्रियों को बसों और वैकल्पिक रेल मार्गों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है। रेलवे ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें यात्री कहते हैं, तीन कोच एस3, एस4 और एस5 प्रमुख रूप से प्रभावित हुए। वातानुकूलित कोच अप्रभावित रहे। हम उन्हीं कोचों में लूनी आए हैं।
यात्री ने यह भी कहा कि 15-20 मिनट के बाद घायलों के लिए एंबुलेंस और सुविधाओं की व्यवस्था की गई। अधिकारी ने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी जयपुर में नियंत्रण कक्ष में स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
दुर्घटना के मद्देनजर जारी हेल्पलाइन नंबर हैं: जोधपुर के लिए - 0291- 2654979 (1072), 0291- 2654993 (1072), 0291- 2624125 और 0291- 2431646 और पाली मारवाड़ के लिए - 0293- 2250324 और 138 1072 हैं।