चंडीगढ़/दक्षिण भारत। पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गुरदासपुर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार सुबह एक सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
घुसपैठ की कोशिश का सुबह करीब 8.30 बजे पता चला। घुसपैठिए के कब्जे से तमंचा बरामद किया गया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि सुबह करीब 8.30 बजे गुरदासपुर सेक्टर में चन्ना सीमा चौकी के बीएसएफ जवानों ने बाड़ के आगे सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। संदिग्ध घुसपैठिए को जवानों ने चुनौती दी और उसे मार गिराया।
बता दें कि 2023 में यह पहली घटना है, जहां सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है।
पिछले साल, बीएसएफ ने पंजाब से लगती 553 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानियों को पकड़ा था।
सोमवार को, बल ने लगभग एक किलो संदिग्ध हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया था, जिसे 31 दिसंबर को गुरदासपुर सेक्टर के कस्सोवाल इलाके में जवानों द्वारा मार गिराया गया था।