हमने अंधकार की जगह अधिकार, विनाश की जगह विकास, विवाद की जगह विश्वास दिया: शाह

'कम्युनिस्टों ने पूरे त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था'

'भाजपा ने घुसपैठ को रोका, ड्रग्स को रोका'

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के धर्मनगर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं थोड़ी देर से आने के लिए क्षमाप्रार्थी हूं। मैं त्रिपुरा के लोगों के स्वागत से वास्तव में मंत्रमुग्ध हो गया था, जब मैं हेलीपैड के माध्यम से यहां पहुंच रहा था।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति त्रिपुरा के लोगों द्वारा अपार प्रेम और विश्वास की अभिव्यक्ति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि यह केवल भाजपा ही है, जो फिर से राज्य में सरकार बनाएगी।

शाह ने कहा कि मैं मां त्रिपुर सुंदरी को प्रणाम करता हूं, जिनका आशीर्वाद मैं जल्द ही उनके मंदिर में जाकर मांगूंगा। मैं माणिक्य वंश के राजाओं और महाराजा बीर बिक्रम को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने त्रिपुरा को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के लिए अपना खून और पसीना बहा दिया। मैं त्रिपुरा की धरती को नमन करता हूं!

यहां से एक महत्वपूर्ण यात्रा शुरू होने जा रही है और मुझे यह बताते हुए गर्व और खुशी हो रही है कि इस यात्रा का नाम न तो 'विजय यात्रा' है और न ही 'संकल्प यात्रा', बल्कि 'जन विश्वास यात्रा' है।

शाह ने कहा कि 2018 का चुनाव त्रिपुरा को कम्युनिस्टों के कुशासन से मुक्त कराने का चुनाव था। लगभग तीन दशक तक कम्युनिस्टों ने यहां शासन किया, लेकिन त्रिपुरा की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

जब मैं पहली बार त्रिपुरा गया था, तब सभा में केवल 11 लोग उपस्थित थे। लेकिन हम निश्चित थे कि त्रिपुरा को जल्द ही कम्युनिस्टों के चंगुल से बचा लेंगे, और वास्तव में ऐसा ही हुआ।

शाह ने कहा कि एक ऐसा त्रिपुरा बनाना है, जहां हर युवा को अपने ही राज्य में काम मिले, हर महिला को सुरक्षा मिले, हर जनजातीय समुदाय के लोगों को अपना अधिकार मिले। हमें ऐसा उन्नत, श्रेष्ठ और समृद्ध त्रिपुरा बनाना है।

शाह ने कहा कि हमने अंधकार की जगह अधिकार दिया है, विनाश की जगह विकास दिया है, विवाद की जगह विश्वास दिया है, कुशासन की जगह सुशासन दिया है। दुविधा की जगह सुविधा देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।

कम्युनिस्टों ने पूरे त्रिपुरा को ड्रग्स और नशे का अड्डा बनाकर रखा था, बांग्लादेश से घुसपैठियों के लिए दरवाजे खोले थे। भारतीय जनता पार्टी ने घुसपैठ को रोका, ड्रग्स को रोका और युवाओं को रोजगार की ओर ले जाने का काम किया।

About The Author: News Desk