आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज की बड़ी उपलब्धि, 'मोस्ट प्रॉमिसिंग लॉ कॉलेज अवॉर्ड' से सम्मानित

कॉलेज के निदेशक दीपक शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को दिया है

हायर एजुकेशन रिव्यू मैग्जीन का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है

भीलवाड़ा/दक्षिण भारत। भीलवाड़ा के आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उसे हायर एजुकेशन रिव्यू मैग्जीन ने 'मोस्ट प्रॉमिसिंग लॉ कॉलेज अवॉर्ड' से सम्मानित किया है। 

बताया गया कि कॉलेज गुणवत्तापूर्ण विधि शिक्षा, आधारभूत ढांचे, सुविधाओं, परीक्षा परिणाम और विधि के क्षेत्र में विशिष्ट कार्यों समेत ​विभिन्न मानदंडों पर खरा उतरा है, जिसके बाद उसे उक्त सम्मान मिला है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रो. गौरांग महापात्रा ने बताया कि रिव्यू मैग्जीन की ओर से टॉप 10 लॉ कॉलेज की सूची जारी की गई थी। उसमें आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज 5वें स्थान पर रहा है। 

उन्होंने कहा कि कॉलेज के विधि विद्यार्थी यहां मूट कोर्ट, एआईआर ऑनलाइन एक्सेस, एससीसी ऑनलाइन, तीन हज़ार से ज्यादा किताबों समेत कई सुविधाओं का लाभ लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखारते हैं। 

प्राचार्य महापात्रा ने बताया कि कॉलेज में डिजिटल पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा विख्यात विधि विशेषज्ञों, न्यायाधीशों, वरिष्ठ वकीलों द्वारा व्याख्यान भी दिए जाते हैं। कॉलेज में अध्ययनरत 345 विधि विद्यार्थी निशुल्क वाईफाई सुविधा का लाभ लेते हुए अपने विधिज्ञान को समृद्ध कर रहे हैं।

कॉलेज के निदेशक दीपक शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय प्राचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों को दिया है। विभागाध्यक्ष प्रभा भाटी ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है। 

वहीं, हायर एजुकेशन रिव्यू मैग्जीन का प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। प्रबंध संपादक सुधाकर सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र में कहा गया है कि आचार्य चाणक्य लॉ कॉलेज को साल 2022 के टॉप 10 विधि कॉलेजों में मान्यता दी जाती है।

About The Author: News Desk