Dakshin Bharat Rashtramat

बोम्मई ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लोगो और शुभंकर जारी किया

इस वर्ष के युवा महोत्सव का विषय 'विकसित युवा, विकसित भारत' है

बोम्मई ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लोगो और शुभंकर जारी किया
देशभर से 7,500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को 12 से 16 जनवरी तक हुब्बली-धारवाड़ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव का लोगो और शुभंकर जारी किया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि वर्चुअल तरीके से आयोजित समारोह में उन्हें जारी किया गया, जिसमें केंद्रीय कोयला, खनन और संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय युवा अधिकारिता और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और कर्नाटक के युवा अधिकारिता और खेल मंत्री डॉ. सी नारायण गौड़ा मौजूद थे। 

इस वर्ष के युवा महोत्सव का विषय 'विकसित युवा, विकसित भारत' है और देशभर से 7,500 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को हुब्बली में इस महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कर्नाटक को इस वर्ष के राष्ट्रीय युवा महोत्सव और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स मीट की मेजबानी करने की अनुमति देने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद कहा। बयान में कहा गया है कि राज्य ने युवा महोत्सव को भव्य स्तर पर आयोजित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं।

आयोजन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई और युवा विधायकों, सांसदों और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, देश के विभिन्न हिस्सों से हुब्बली-धारवाड़ आने वाले युवाओं के लिए रेलवे बोर्ड विशेष कोच लगाने पर सहमत हो गया है।

बयान में आगे कहा गया है कि अनुराग ठाकुर ने एक प्रतियोगिता के माध्यम से युवा महोत्सव का लोगो और शुभंकर डिजाइन करने की सराहना की। ओडिशा के बंसीलाल केतकी द्वारा डिजाइन किए गए लोगो का चयन किया गया है।

About The Author: News Desk

News Desk Picture