जम्मू-कश्मीर: घुसपैठ कर रहे 2 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया

दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी मिली

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया

जम्मू/दक्षिण भारत। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक रक्षा प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की है। 

जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार शाम बालाकोट सेक्टर की है। यहां आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जब सेना ने यह कार्रवाई की। ये पंक्तियां लिखे जाने तक इलाके में व्यापक तलाशी अभियान जारी था।

रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, शनिवार शाम करीब पौने आठ बजे बालाकोट में बाड़ के पास तैनात भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया। इलाके की घेराबंदी की गई है और अभियान जारी है।

बताया गया कि हताहत आतंकवादियों के कब्जे से दो एके राइफल और एक शक्तिशाली आईईडी सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। इन आतंकवादियों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। अभी इनके संगठन का नाम नहीं बताया गया है। 

बता दें कि यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है, जब हफ्तेभर पहले ही राजौरी जिले में धंगरी गांव पर आतंकवादियों ने हमला कर सात आम नागरिकों की हत्या कर दी थी। वहीं, 14 अन्य घायल हुए थे। 

About The Author: News Desk