हुब्बली/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को शहर में प्रियंका वाड्रा के कार्यक्रम 'ना नायकी' (मैं महिला नेता हूं) का उपहास उड़ाते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव उस स्थिति में पहुंच गई हैं, जहां उन्हें खुद को नेता घोषित करना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि उनके पीछे कोई महिला रैली नहीं कर रही है, इसलिए वाड्रा को खुद 'नायकी' की घोषणा करनी पड़ी, कर्नाटक की महिलाएं उनके आह्वान को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं।
बोम्मई ने कहा, उन्हें (प्रियंका को) आने दीजिए। बहुत से लोग बेंगलूरु आते हैं। मुझे आपत्ति नहीं है। भले ही आयोजन ठीक से हो, लेकिन एक बात जो मेरी समझ में नहीं आ रही है, वह है कार्यक्रम का शीर्षक ना नायकी।
बोम्मई ने कहा, आज लोगों को प्रियंका वाड्रा की फोटो रखकर नायकी कहना पड़ रहा है। ऐसे हालात पैदा हो गए हैं कि प्रियंका वाड्रा को खुद को महिला नेता घोषित करना पड़ रहा है।
आने वाले चुनावों में कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिला केंद्रित बजट पेश करने के प्रस्ताव पर बोम्मई ने कहा कि उस पार्टी को इसके लिए कभी मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता जानते हैं कि वे सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए वे हर तरह का आश्वासन दे रहे हैं।