घेराबंदी से बच निकले लश्कर के 2 आतंकी फिर टकराए, मुठभेड़ में ढेर

पिछले हफ्ते मागम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान ये आतंकवादी बच निकले थे

उनकी शिनाख्त पुलवामा जिले के अरबाज मीर और शाहिद शेख के तौर पर की गई है

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने मंगलवार को बडगाम जिले में अदालत परिसर के पास मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। इनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया जा रहा है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा, बडगाम से होकर आतंकवादियों के गुजरने के बारे में एक विशेष सूचना मिलने पर सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने अदालत परिसर के पास संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की थी।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी देते हुए कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा कि हताहत आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से थे। उनकी शिनाख्त पुलवामा जिले के अरबाज मीर और शाहिद शेख के तौर पर की गई है।

एडीजीपी ने बताया कि पिछले हफ्ते मागम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान ये आतंकवादी बच निकले थे। इनके कब्जे से एक एके राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है।

About The Author: News Desk