नई दिल्ली/दक्षिण भारत। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बुधवार को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की। इसके तहत त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तीनों राज्यों में 2 मार्च को मतगणना होगी। इस घोषणा के साथ उक्त तीनों राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
बता दें कि नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त हो जाएगा। इसी तरह मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। इन तीनों राज्यों में विधानसभा की 60-60 सीटें हैं।
साल 2023 में इन तीनों राज्यों में सबसे पहले विधानसभा चुनाव होंगे। त्रिपुरा में भाजपा सत्तारूढ़ है। नागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है। मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) सत्ता में है।