केनरा बैंक ने विशेष सावधि जमा योजना पेश की, 7.75% मिलेगा ब्याज

केनरा बैंक द्वारा दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर

यहां जानिए इस योजना के बारे में

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक, केनरा बैंक ने 400 दिनों की अवधि के लिए प्रतिदेय (समयपूर्व बंद/आंशिक निकासी की अनुमति) और गैर प्रतिदेय जमा (पूर्व परिपक्व बंद/आंशिक निकासी की अनुमति नहीं) के लिए एक नई सावधि जमा योजना शुरू की है।

हालांकि, जमाकर्ता घरेलू/एनआरओ/एनआरई श्रेणियों के तहत जमा के बदले धन जुटा सकता है। प्रतिदेय जमा राशि 25,000 रुपए से 2 करोड़ रुपए तक 400 दिनों के लिए ऑनलाइन/ऑफलाइन और गैर प्रतिदेय जमा के माध्यम से - 15 लाख रुपए से अधिक और 2 करोड़ रुपए से कम (ऑफलाइन-शाखा) उपलब्ध है।

इस योजना के तहत प्रति वर्ष 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है। योजना के लिए ब्याज दरें गैर प्रतिदेय जमा - वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत प्रति वर्ष और आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत प्रति वर्ष है।

इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रतिदेय जमा 7.65 प्रतिशत प्रति वर्ष और आम जनता के लिए 7.15 प्रतिशत प्रति वर्ष है। यह केनरा बैंक द्वारा दी जाने वाली उच्चतम ब्याज दर है।

About The Author: News Desk