पाक फौज के गश्ती काफिले पर हमला, 4 जवानों की मौत

हमले में ईरानी क्षेत्र के इस्तेमाल का आरोप

पाक में बढ़ते जा रहे आतंकी हमले

क्वेटा/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में बलोचिस्तान में आतंकी घटना में चार फौजी मारे गए। इतने ही आतंकवादियों के हताहत होने की ख़बर है। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पंजगुर जिले के चुकाब के सीमावर्ती क्षेत्र में ईरानी क्षेत्र का उपयोग कर रहे आतंकवादियों ने एक काफिले पर हमला किया, जिसमें चार पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए।

पाकिस्तान सेना के मीडिया मामलों के विभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि आतंकवादियों ने सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाने के लिए ईरानी धरती का इस्तेमाल किया।

इसमें कहा गया है कि ईरानी अधिकारियों को हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए कहा गया है। मारे गए सैन्यकर्मियों में तीन लांस नायक और एक सिपाही शामिल हैं। 

पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि ईरान यह सुनिश्चित करेगा कि सीमा पार हमलों के लिए उसकी जमीन का उपयोग नहीं किया जाए।'

About The Author: News Desk