बेंगलूरु/दक्षिण भारत। सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 44 बैंकों के बीच वित्त वर्ष 2021-22 के लिए डिजिटल भुगतान के तहत समग्र प्रदर्शन में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर केनरा बैंक को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह 9 फरवरी को स्टीन ऑडिटोरियम, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' के दौरान प्रदान किया गया, चूंकि भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' और 'जी20 प्रेसिडेंसी' मना रहा है।
बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने समारोह में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, रेलवे और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से पुरस्कार प्राप्त किया।
केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मंत्रालय द्वारा निर्धारित डिजिटल लेनदेन लक्ष्य का 131 प्रतिशत, नए मर्चेंट उपार्जन का 116 प्रतिशत हासिल किया और 92 का समग्र स्कोर प्राप्त कर 44 बैंकों में नंबर 1 स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के दौरान प्रबंध निदेशक ने बैंक के व्यापारियों के लिए डिजिटल भुगतान समाधान केनरा एआई1 मर्चेंट ऐप औपचारिक रूप से लॉन्च किया।