टीटीपी का कहर: पाक में ताबड़तोड़ धमाके, जवानों के हताहत होने का सिलसिला जारी

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है

धमाके के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में शनिवार को उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली सब-डिवीजन में सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक जवान की मौत हो गई और नागरिकों सहित 14 अन्य घायल हो गए।

प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों का एक काफिला और मैरी पेट्रोलियम कंपनी के कर्मचारी उत्तरी वजीरिस्तान से बन्नू जा रहे थे, तभी सब-डिवीजन के खजोरी इलाके में एक रिक्शा ने सेना के वाहन को टक्कर मार दी।

स्थानीय अधिकारी ने कहा कि यह रिक्शा सड़क किनारे गाड़ियों के बीच खड़ा था, तभी अचानक सामने आया और सुरक्षाबलों के एक वाहन से टकरा गया। हमले में तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए और गैस और तेल अन्वेषण कंपनी के 15 कर्मचारियों सहित 22 अन्य घायल हो गए।

शुरुआत में पाक फौज की मीडिया विंग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था। हालांकि, रविवार को इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा कि हमले में एक जवान ढेर हो गया और 14 अन्य लोग घायल हो गए।

स्थानीय अधिकारी ने कहा कि धमाके के तुरंत बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और घायलों को बन्नू के संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

15 दिसंबर को इसी तरह की एक घटना जिले के सर्गर्दन इलाके में हुई थी, जब मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई थी और नौ सुरक्षाकर्मियों सहित 14 अन्य घायल हो गए थे।

कुर्रम धमाके में एक की मौत

केंद्रीय कुर्रम के पहाड़ी इलाके में शनिवार को सारा तारा इलाके में मोर्टार शेल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

About The Author: News Desk