‘वैलेंटाइन डे’ तोहफे के नाम पर महिला से ठग लिए 3.68 लाख रुपए

ठग उसे मैसेज भेजकर धमकी देने लगा कि अगर रकम नहीं भेजी तो उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा

महिला को हफ्तेभर पहले इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नामक व्यक्ति का मैसेज मिला था

मुंबई/दक्षिण भारत। मुंबई निवासी एक महिला से ‘वैलेंटाइन डे’ तोहफे के नाम पर 3.68 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 51 वर्षीया महिला को हफ्तेभर पहले इंस्टाग्राम पर एलेक्स लोरेंजो नामक व्यक्ति का मैसेज मिला था, जिसके बाद दोनों में 'दोस्ती' हो गई।

एक दिन एलेक्स लोरेंजो (जो संभवत: फर्जी नाम है) ने महिला को बताया कि उसने वैलेंटाइन डे का तोहफा भेजा है। 

उसके बाद महिला को मैसेज मिला कि आपका कूरियर आया है, जो स्वीकार्य सीमा से ज्यादा भारी है। उसे लेने के लिए 72,000 रुपए चुकाने होंगे। महिला ने इस मैसेज पर भरोसा कर रकम भेज दी।

उसके बाद कथित कूरियर कंपनी ने महिला से फिर संपर्क किया और कहा कि पार्सल में यूरोपीय मुद्रा है, इसलिए मनी लांड्रिंग के आरोप से बचने के लिए 2,65,000 रुपए चुकाने होंगे। महिला ने यह रकम भी चुका दी। 

अब उसे पार्सल का इंतजार था। उसने दिए गए नंबर पर पूछताछ की तो उसे 98,000 रुपए भेजने के लिए कहा। इससे महिला को संदेह हुआ और उसने रकम नहीं भेजी।

उधर, लोरेंजो उसे मैसेज भेजकर धमकी देने लगा कि अगर रकम नहीं भेजी तो वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। आखिरकार महिला ने एफआईआर दर्ज कराई।

About The Author: News Desk