पाक के रक्षा मंत्री का बयान- दिवालिया हो चुका है पाकिस्तान!

उन्होंने इसके लिए सेना, नौकरशाही और राजनेताओं सहित 'हर किसी' को जिम्मेदार ठहराया है

सियालकोट में एक निजी कॉलेज में समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा बयान दिया

लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि उनका मुल्क पहले ही दिवालिया हो चुका है। उन्होंने इसके लिए सेना, नौकरशाही और राजनेताओं सहित 'हर किसी' को जिम्मेदार ठहराया है।

शनिवार को सियालकोट में एक निजी कॉलेज में समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान दिवालिया हो रहा है या डिफॉल्ट या मेल्टडाउन हो रही है। यह हो चुका है। हम एक दिवालिए देश में रह रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि स्थिर देश बनने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना जरूरी है। हमारी समस्याओं का समाधान देश के भीतर ही है। आईएमएफ के पास पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान नहीं है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति पिछले सात दशकों के दौरान संविधान और कानून के शासन के लिए कम से कम सम्मान का परिणाम है।

पूर्व पीटीआई सरकार पर बरसते हुए आसिफ ने कहा कि ढाई साल पहले पाकिस्तान में आतंकवादी लाए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवाद की मौजूदा लहर आई।

कराची में पुलिस कार्यालय पर हमले के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने केपीओ में हमलावरों का मुकाबला किया था।

About The Author: News Desk