नहीं थम रही रूपा-रोहिणी की 'तकरार', अब 'ऑडियो क्लिप' से वार

एक वेबसाइट का दावा: आरटीआई कार्यकर्ता से रूपा ने की थी बातचीत

गंगाराजू का यह भी दावा है कि उनके पास रूपा की दो कॉल रिकॉर्ड हैं

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक में दो वरिष्ठ महिला अधिकारियों के बीच 'तकरार' थमने का नाम नहीं ले रही है। एक स्थानीय वेबसाइट के अनुसार, आईपीएस अधिकारी डी रूपा और आईएएस अधिकारी रोहिणी सिंदूरी के 'झगड़े' में अब ऑडियो क्लिप का तड़का लग गया है।

कर्नाटक सरकार ने मंगलवार को डी रूपा का तबादला कर दिया, जो राज्य हस्तशिल्प विकास निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक थीं। वहीं, रोहिणी सिंदूरी का भी हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती आयुक्त के पद से तबादला कर दिया।

'शीत युद्ध' जारी

दोनों अधिकारियों को सरकार की ओर से निर्देश दिया गया है कि वे मीडिया को कोई बयान जारी न करें और सोशल मीडिया हैंडल पर टिप्पणी न करें। हालांकि वेबसाइट का दावा है कि एक आरटीआई कार्यकर्ता और रूपा के बीच बातचीत वाला ऑडियो क्लिप सामने आया, जो दर्शाता है कि अधिकारियों के बीच 'शीत युद्ध' जारी है।

आरोपों की बौछार

ऑडियो क्लिप में रूपा और आरटीआई कार्यकर्ता गंगाराजू के बीच 'बातचीत' है। रूपा को कथित तौर पर रोहिणी सिंदूरी के बारे में भला-बुरा कहते और सरकारी कार्यालय के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुना गया है।

वेबसाइट के अनुसार, गंगाराजू ने आरोप लगाया है कि रूपा ने उन्हें रोहिणी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए मजबूर किया था। उन्होंने यह भी दावा किया कि रूपा ने उन्हें रोहिणी की निजी तस्वीरें भेजी थीं और उनके खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी कहा था। गंगाराजू ने मीडिया से कहा है कि वे अब रूपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।

जमीन कारोबार का मामला

ऑडियो क्लिप में रूपा यह कहती सुनाई दे रही हैं कि 'रोहिणी का परिवार जमीन का कारोबार करता है। मेरे पति भू-अभिलेख कार्यालय में हैं और उसने उनकी मदद ली। उसने संपत्ति खरीदने के लिए राय मांगी थी।'

उसमें कहा गया है, 'जमीन का सौदा करने के लिए उसने मेरे पति का इस्तेमाल किया था। उसने अपने पति की अचल संपत्ति को बेचने के लिए भी जानकारी ली थी। उसकी वजह से हमें परेशानी हो रही है। वह (रोहिणी) कैंसर की तरह है। वह किसी को भी प्रभावित करेगी। ठीक ऐसा ही डीके रवि (आईएएस अधिकारी, जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी) के साथ हुआ।'

सीबीआई अधिकारी की तरह पूछताछ!

गंगाराजू का यह भी दावा है कि उनके पास रूपा की दो कॉल रिकॉर्ड हैं। उनमें से एक में रूपा ने 25 मिनट तक बात की थी। उन्होंने कहा, 'रूपा ने मुझसे एक जमीन सौदे के संबंध में सीबीआई अधिकारी की तरह पूछताछ की। मैंने उनके सभी सवालों का धैर्य से जवाब दिया। उन्होंने रोहिणी सिंदूरी की निजी तस्वीरें भेजी थीं और मुझे इसकी निंदा करने के लिए कहा था।' हालांकि इसके जवाब में गंगाराजू ने कहा कि वे रोहिणी के समर्थक नहीं हैं।

About The Author: News Desk