पाकिस्तान में आतंकवादियों ने जांच चौकी पर हमला कर दो जवानों को उड़ाया

सशस्त्र आतंकवादियों ने देर रात उत्तरी वजीरिस्तान के नूरखेल इलाके में एक जांच चौकी पर धावा बोला था

हताहत दोनों फौजी सिपाही के पद पर थे

रावलपिंडी/दक्षिण भारत। पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान और दक्षिणी वजीरिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में उसके दो फौजी ढेर गए, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, सशस्त्र आतंकवादियों ने देर रात उत्तरी वजीरिस्तान के नूरखेल इलाके में एक जांच चौकी पर धावा बोला था। 

पाक फौज की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान दो फौजी मारे गए, जबकि दो हमलावरों की भी मौत हो गई।

हताहत दोनों फौजी सिपाही के पद पर थे। अभियान के दौरान दो आतंकवादियों को भी पकड़ा गया है।

आतंकवादियों के पास से हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया गया, जिनके बारे में दावा किया गया कि वे सुरक्षा बलों के खिलाफ गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। 

दूसरे हमले में, दक्षिण वज़ीरिस्तान के वाना इलाके के पास सड़क के किनारे आईईडी फटने से एक बच्चे की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

About The Author: News Desk