बेंगलूरु/दक्षिण भारत। केनरा बैंक को एमएसएमई बैंकिंग एक्सीलेंस अवॉर्ड 2022 के समारोह में विजेता के तौर पर सम्मानित किया गया है। यह सर्वश्रेष्ठ एमएसएमई बैंक, एमएसएमई फ्रेंडली बैंक, सीएसआर पहल और व्यापार उत्तरदायित्व बैंक, सामाजिक योजना को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक, सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन बैंक में उपविजेता, सर्वश्रेष्ठ ब्रांडिंग बैंक, पीएसबी और निजी क्षेत्र के बैंकों के बीच कोविड योजना श्रेणियों को लागू करने के लिए सर्वश्रेष्ठ बैंक रहा है।
पुरस्कार समारोह 23 फरवरी को नई दिल्ली में हुआ, जिसे चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (सीआईएमएसएमई), नई दिल्ली द्वारा आयोजित किया गया था। केनरा बैंक की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए अंचल कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक भावेंद्र कुमार ने समारोह में शिरकत की थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त सचिव और विकास आयुक्त डॉ. रजनीश ने बैंक की सराहना की और एमएसएमई के संवर्धन और उत्थान की दिशा में अच्छा काम जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।