भारी तबाही की ओर पाकिस्तानी रुपया, डॉलर के मुकाबले बड़ी गिरावट

यह 284.85 रुपए के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया

आईएमएफ से फंडिंग में देरी के कारण मुद्रा बाजार में अनिश्चितता के कारण ताजा गिरावट आई

कराची/दक्षिण भारत। पाकिस्तानी रुपया तबाही के नित नए रिकॉर्ड बना रहा है। गुरुवार को इसमें अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारी गिरावट आ गई। एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (ईकैप) द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तानी रुपया इंटरबैंक बाजार में डॉलर के मुकाबले 18.74 रुपए टूट गया। इस तरह यह 284.85 रुपए के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

विश्लेषकों ने 7.04 प्रतिशत रिकॉर्ड गिरावट के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ पाक सरकार के गतिरोध को जिम्मेदार बताया। एसबीपी के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 266.11 पर बंद हुआ था। 

टॉपलाइन सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद सोहेल ने कहा कि आईएमएफ से फंडिंग में देरी के कारण मुद्रा बाजार में अनिश्चितता के कारण ताजा गिरावट आई है।

एक्सचेंज कंपनीज एसोसिएशन ऑफ पाकिस्तान (ईसीएपी) के महासचिव जफर पाराचा ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान को मौजूदा अफगान व्यापार दर पर डॉलर का व्यापार करने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा कि हमारी वास्तविक दर ग्रे मार्केट रेट की तरह होनी चाहिए, न कि इंटरबैंक रेट या ओपन मार्केट की तरह। वे सही हैं क्योंकि अभी हो रही डॉलर की उपलब्धता और व्यापार केवल ग्रे मार्केट में है।

About The Author: News Desk