कर्नाटक में परीक्षाओं के चलते कांग्रेस ने बंद का आह्वान वापस लिया

डीके शिवकुमार ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने ‘कर्नाटक बंद’ का आह्वान वापस लेने का फैसला किया

कांग्रेस ने तय किया था कि बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच प्रतीकात्मक बंद रहेगा

बेंगलूरु/भाषा। कांग्रेस की कर्नाटक इकाई ने राज्य में 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा कुछ अन्य परीक्षाओं के चलते नौ मार्च को बंद का अपना आह्वान वापस लेने का फैसला किया है।

उसने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बंद का आह्वान किया था।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस ने ‘कर्नाटक बंद’ का आह्वान वापस लेने का फैसला किया है, क्योंकि राज्य में स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया।

कांग्रेस ने तय किया था कि बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे से 11 बजे के बीच प्रतीकात्मक बंद रहेगा। उसने कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का इस्तीफा भी मांगा है।

About The Author: News Desk