लाहौर/दक्षिण भारत। पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) का 'बंधक' है और वह इसके साथ उपनिवेश की तरह बर्ताव कर रहा है।
मरियम ने यहां मॉडल टाउन में युवाओं और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आईएमएफ हम पर भरोसा करने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान आईएमएफ का बंधक है और वह देश के साथ एक उपनिवेश की तरह व्यवहार कर रहा है। हम उसके चंगुल से निकलने की कोशिश भी करें तो नहीं कर पाते।
मरियम ने आईएमएफ समझौते को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इसी वजह से आज हम एक अरब रुपए की भीख मांग रहे है। खान को 'देश को नष्ट करने के लिए लॉन्च किया गया' था।
मरियम नवाज ने कहा कि इमरान खान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वे पार्टी कार्यकर्ताओं के पीछे क्यों छिप रहे हैं? वे फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। मैं पूछती हूं कि उन्होंने ऐसा क्या किया है कि वे (सेना) उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनाएं? इमरान खान ने कुछ जनरलों और जजों का समर्थन हासिल करने की कोशिश की। अब वे सत्ता में वापसी के लिए न्यायपालिका पर भरोसा कर रहे हैं।