नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शुक्रवार को संसद सदस्यता रद्द होने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की थी, जिसको लेकर उच्चतम न्यायालय ने फटकार लगाई और उन्हें मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगनी पड़ी थी।
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने ‘चौकीदार ... है’ का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने ऐतराज जताया था। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने साल 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी।
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया।
नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है।