जद (एस) को एक और झटका, इस विधायक ने दिया कर्नाटक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा

इस सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले जद (एस) के दूसरे विधायक

27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एसआर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (एस) के वरिष्ठ नेता एटी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। वे अर्कलगुड से विधायक थे।

रामास्वामी इस सप्ताह विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले जद (एस) के दूसरे विधायक हैं। इससे पहले 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एसआर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

रामास्वामी ने यहां विधान सौध में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शहर में नहीं थे। वे अभी अपने गृहनगर सिरसी में हैं।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होंगे या कांग्रेस में।

रामास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, मैंने अर्कलगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना इस्तीफा विधानसभा सचिव को सौंप दिया है और विधानसभा अध्यक्ष के आने के बाद मैं उनसे मिलूंगा और उनसे इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध करूंगा।

उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए जद (एस) को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने कभी भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति नहीं की और पूरी ईमानदारी से राज्य एवं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की सेवा की है।

रामास्वामी ने कहा, मैंने जद (एस) नहीं छोड़ी। उन्होंने खुद ही मुझे बाहर कर दिया ... मैं धनबल का शिकार हुआ हूं। मैंने आज आधिकारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। मैं भविष्य के बारे में चर्चा करूंगा और फिर निर्णय लूंगा। अन्य दलों के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है।

About The Author: News Desk