सिरसी/भाषा। कर्नाटक के आरसिकेरे निर्वाचन क्षेत्र के जनता दल (एस) विधायक के एम शिवलिंगे गौड़ा ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है।
गौड़ा ने यहां विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़ी कागेरी से भेंट की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंपा।
कर्नाटक के हासन जिले के आरसिकेरे से तीन बार के विधायक गौड़ा जद (एस) नेतृत्व के साथ अपने मतभेद को लेकर मुखर रहे हैं और हाल के दिनों में उन्होंने पार्टी से दूरी भी बनाए रखी है।
उन्होंने हाल में कहा था कि वे कांग्रेस की ओर कदम बढ़ा सकते हैं और ऐसी संभावना है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस उन्हें आरसिकेरे से अपना प्रत्याशी बना सकती है।
गौड़ा पिछले कुछ दिनों में जद (एस) छोड़ने वाले तीसरे विधायक हैं।