सिद्दरामैया व शिवकुमार पर बोम्मई का निशाना- एक कुर्सी के लिए दोनों ‘लड़’ रहे, जो उन्हें नहीं मिलेगी

बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य ध्यान सत्ता और मुख्यमंत्री पद पर है

बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी

बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस नेता सिद्दरामैया और डीके शिवकुमार 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री पद का ‘सपना’ देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा।

बोम्मई ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं का मुख्य ध्यान सत्ता और मुख्यमंत्री पद पर है, राज्य के लोगों के कल्याण पर नहीं है।

बोम्मई ने एक सवाल के जवाब में कहा, कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी, दोनों (सिद्दरामैया और शिवकुमार) एक कुर्सी (मुख्यमंत्री की) के लिए लड़ रहे हैं, जो उन्हें नहीं मिलेगी। इस चुनाव में कांग्रेस और उसके नेताओं का मुख्य उद्देश्य सत्ता और मुख्यमंत्री पद है, कर्नाटक के लोगों का कल्याण नहीं।

उन्होंने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एक तरफ शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सिद्दरामैया दावा कर रहे हैं कि वे अगले मुख्यमंत्री हैं, जबकि ‘जिन लोगों को फैसला करना है, उनके दिमाग में दोनों में से कोई भी नहीं हैं।’

बोम्मई ने कहा, ‘यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है। दोनों मुख्यमंत्री की कुर्सी के बारे में सपना देख रहे हैं, लेकिन यह साकार नहीं होगा।’

बोम्मई विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया द्वारा कांग्रेस के संभावित मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में कथित तौर पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

About The Author: News Desk