कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवार और घोषित किए

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा

13 मई को मतगणना होगी

नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की।

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार, किट्टूर से बालासाहेब पाटिल, बादामी से भीमसेन चिमन्नकट्टी, अफजलपुर से एमवाई पाटिल, गुलबर्ग दक्षिण से आलम्माप्रभु पाटिल, गंगावटी से इकबाल अंसारी को टिकट दिया गया है।

पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी सूची में 42 नाम हैं। हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वाेदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में बुधवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची को मंजूरी दी गई थी।

कांग्रेस ने कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गत 24 मार्च को 124 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया को वरुणा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी।

About The Author: News Desk