देश यह जानना चाहता है कि विदेश दौरों पर राहुल किससे मिलते हैंः भाजपा

रविशंकर प्रसाद ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर सवालों की बौछार की

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये कौनसे व्यापारी हैं, जिन से राहुल गांधी मिलते हैं?

पटना/दक्षिण भारत। वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को बिहार के पटना में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सवालों की बौछार की।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि राहुल गांधी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किससे मिलते हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कौन हैं ये ‘अवांछित व्यापारी’ और इनके क्या हित जुड़े हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी के खिलाफ काम कर रहे हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये कौनसे व्यापारी हैं, जिन से राहुल गांधी मिलते हैं और इनके बीच क्या ‘विलिंग-डीलिंग’ है; क्या राहुल गांधी ने बोफोर्स केस के खिलाफ कुछ कहा? क्या उन्होंने क्वात्रोची को जिस प्रकार से भगाया गया, उस पर कुछ कहा? नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें वो खुद बेल पर हैं, उस पर उनका क्या कहना है? राहुल गांधी का आखिर एजेंडा क्या है? 

About The Author: News Desk