पंजाबः बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर गोलीबारी, 4 लोगों की मौत

गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई

त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया

नई दिल्ली/भाषा। पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने पर बुधवार सुबह हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना के अनुसार, गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद तुंरत जवाबी कार्रवाई की गई।

सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया।

सेना के मुताबिक, मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है।

सेना ने कहा, गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author: News Desk