आज़ादी के अमृतकाल में बड़े लक्ष्यों, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा देशः मोदी

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नीतिगत स्तर के बदलावों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के नए दरवाजे खोल दिए हैं

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कर विभिन्न पदों पर युवाओं की भर्ती की गई है, जिसमें से 22,400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई है। मैं इन सभी युवाओं को शिक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य से जुड़ने के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।   

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को देखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। यह नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास ... सम्पूर्ण विकास, ज्ञान और भारतीय मूल्यों के संवर्धन पर जोर देती है। इस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में नीतिगत स्तर के बदलावों ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के नए दरवाजे खोल दिए हैं। सरकार तेजी से कौशल विकास पहलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है, ताकि देश में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा दिया जा सके।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के अमृतकाल में देश बड़े लक्ष्यों और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहा है। इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विकास के जो कार्य हो रहे हैं, वो हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर बना रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल के अंत तक 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती का लक्ष्य रखा है। मैं मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को, सभी शिक्षकों और मध्य प्रदेश सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार का स्किल डेवलपमेंट पर भी बहुत जोर है। इस बार के बजट में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोलने का भी ऐलान किया गया है। इनमें युवाओं को न्यू एज टेक्नोलॉजी द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं हमेशा अपने लिए एक बात कहता हूं कि अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता हूं। इसी प्रकार से आप शिक्षक भले हैं, लेकिन अपने भीतर के विद्यार्थी को आप हमेशा जाग्रत रखिए।

About The Author: News Desk