नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला।
भाटिया ने कहा कि आप जनता को यह भी बताए कि शराब कारोबारियों से क्या रिश्ता है? आप की शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया? अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसोट और भ्रष्टाचार।
भाटिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल, जिस मीटिंग में ये शराब घोटाला रचा गया, उसकी अध्यक्षता आप कर रहे थे। तो आप पर गाज क्यों नहीं गिरनी चाहिए? अरविंद केजरीवाल, जनता को बताएं कि उनकी समीर महेन्द्रू से बात हुई या नहीं?
भाटिया ने कहा कि जनता को इसका जवाब आपको देना ही होगा। इनको गुमान है कि ये कानून से ऊपर हैं, लेकिन हमें यकीन है कि कानून का हाथ इनकी गर्दन तक पहुंचेगा।
भाटिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया इतने भोले नहीं हैं, जितना उन्हें बताया जा रहा है। इनके पास चार मोबाइल फोन थे। जब जांच अधिकारियों ने जांच के लिए फोन मांगा तो एक दे दिया, बाकी तीन नष्ट कर दिए। क्यों? क्या इनको यह लग रहा था कि अरविंद केजरीवाल की भी गर्दन पकड़ी जाएगी, इसलिए नष्ट कर दिए?
भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, अगर आपको किसी बात का डर नहीं है तो दूध का दूध और शराब की शराब होने दीजिए। जो सवाल पूछे जाएं, उनका उत्तर दे दीजिए। अगर आपके ही मापदंड आपके ऊपर लगाएं तो एक पॉलीग्राफ टेस्ट ले लीजिए, लाई डिटेक्टर टेस्ट ले लीजिए। सब स्पष्ट हो जाएगा।