कर्नाटक: कांग्रेस के ये पूर्व विधायक टिकट न मिलने से नाराज, अब जद (एस) के बनेंगे उम्मीदवार

उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है

उन्होंने आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल किया गया

मंगलूरु/भाषा। कर्नाटक में मंगलूरु उत्तर सीट से उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक मोहिउद्दीन बावा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं और जनता दल (सेक्युलर) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान भावुक हुए बावा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक सर्वेक्षण में उनके पक्ष में वोट आए थे, लेकिन प्रदेश पार्टी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने टिकट ‘बेच’ दिया है।

बावा ने यह भी कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि वे जनता दल (सेक्युलर) में शामिल होंगे और पार्टी के टिकट पर निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बावा ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व के व्यवहार से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है।

इस सीट से टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस के महासचिव इनायत अली और बावा के बीच होड़ थी, लेकिन बुधवार देर रात कांग्रेस की अंतिम सूची की घोषणा के मुताबिक अली यहां से चुनाव लड़ेंगे।

बावा ने आरोप लगाया कि उनका इस्तेमाल किया गया और नेतृत्व द्वारा आर्थिक लाभ के लिए धोखा दिया गया।

मंगलूरु उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार इनायत अली मुल्की के सामने अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक वाई भरत शेट्टी और पूर्व विधायक बावा के रूप में कड़ी चुनौती होगी। अली को काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का करीबी माना जाता है।

About The Author: News Desk