Dakshin Bharat Rashtramat

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार की आपत्ति खारिज, भाजपा की महिला उम्मीदवार का नामांकन पत्र मंजूर

निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस समेत विरोधियों की आपत्तियों के कारण उनके नामांकन पत्र की गहन जांच की थी

कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार की आपत्ति खारिज, भाजपा की महिला उम्मीदवार का नामांकन पत्र मंजूर
भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वे आपत्ति जताए जाने के बाद डरी नहीं थीं

बेलगावी/भाषा। कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सौंदत्ती येल्लम्मा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार रत्ना आनंद ममानी का नामांकन पत्र शनिवार को स्वीकार कर लिया गया।

निर्वाचन अधिकारियों ने कांग्रेस समेत विरोधियों की आपत्तियों के कारण उनके नामांकन पत्र की गहन जांच की थी।

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिवंगत आनंद ममानी की पत्नी रत्ना ने कहा कि नामांकन पत्र की गहन जांच के बाद कांग्रेस उम्मीदवार की आपत्ति खारिज कर दी गई।

रत्ना ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे विधानसभा चुनाव लड़ने के पक्ष में फैसला मिला। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से आने वाले दिनों में मुझे आशीर्वाद देने का आग्रह करती हूं।’

भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि वे आपत्ति जताए जाने के बाद डरी नहीं थीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कुछ गलत नहीं किया।

रत्ना ने आरोप लगाया, ‘जब विरोधी जीत नहीं सकते, तो इतने निचले स्तर की साजिशें करते हैं।’

अपने विरोधियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनके लिए परेशानी खड़ी की, उन्हें चुनाव में आमने-सामने आकर लड़ना चाहिए।

रत्ना के वकील ने कहा कि कुछ मामूली गलतियां हो सकती हैं, जो चुनाव संहिता का इतना बड़ा उल्लंघन नहीं है कि उनका नामांकन पत्र खारिज किया जा सके।

About The Author: News Desk

News Desk Picture